February 21, 2025

भजनों भरी शाम बाबा जी के नाम का आयोजन किया गया

0
1 (22)
Spread the love

Faridabad News, 09 April 2019 : भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2076 के उपलक्ष्य में सेक्टर 16 स्थित पंजाबी भवन में बाबा बालकनाथ जी प्रचार समिति फरीदाबाद द्वारा गत सायं भजनों भरी शाम बाबा जी के नाम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरा वातावरण भजनों से गूंज उठा। सभी अतिथिगणों ने संयुक्त रूप से बाबा के चरणों में नमन करते हुए सभी के सुख-समृद्धि एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर चंडीगढ़ से पधारे कवि कमल किशोर तथा दीपक नलवा ने अपने भजनों से उपस्थित सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस मौके पर इस मौके पर चेयरमैन हरियाणा सरकार अजय गौड़, महापौर सुमनबाला, वासदेव सलूजा पार्षद सुभाष आहुजा, मनोज नासवा, कुसुम महाजन, नवीन पसरीचा, रश्मीन कौर चड्ढा, कुलदीप साहनी, सर्वजीत चौहान, जय कत्याल, संजय खंडेलवाल, टोनी पहलवान, अमित भल्ला, सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ जी प्रचार समिति फरीदाबाद के चुन्नीलाल, दिनेश छाबड़ा, राजेंद्र बजाज, अनिल भारद्वाज बबलू, एसएल भट्ट, मदन जायसवाल, आशीष रंजन आदि भक्तों ने माता का आशीर्वाद लिया। मंच संचालन पं. निरंजन शर्मा ने किया। कार्यक्रम में श्री राधे कीर्तन मंडल सेक्टर 16, श्री हनुमान दुर्गा मंदिर सैय्यद निवासी सभा फरीदाबाद, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर महिला कीर्तन मंडल सेक्टर 16, मंदिर सिद्धश्री बाबा बालकनाथ जी झज्जर, श्री लक्ष्मण नारायण मंदिर महिला कीर्तन मंडल स्प्रिंग फील्ड कालोनी सेक्टर 31, महावीर दल दशहरा कमेटी तथा लैय्या बिरादरी फरीदाबाद का विशेष सहयोग रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *