इंडियन आइडल के टॉप में अपनी जगह बनाकर किया फरीदाबाद का नाम रोशन

0
1174
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 July 2019 : जैसा कि सभी जानते है कि फरीदाबाद में स्थित स्वर मंदिर कलाश्रम से शिक्षा लेकर इण्डिन आईडल के टॉप में अपनी जगह बनाकर तजीेन्द्र सिह ने केवल स्वर मंदिर कलाश्रम का नाम रोशन ही नहीं बलिक् पूरे फरीदाबाद का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार अब रोबिन जो कि स्वर मंदिर कलाश्रम से संगीत की शिक्षा प्राप्त कर मुम्बई जो कि माया नगरी जानी जाती है वहां पहुंच कर फरीदाबाद का नाम रोशन कर रहे हैअभी कुछ समय से रोबिन स्टार प्लस पर आने वाले शो दिल है।

हिन्दूस्तानी में वोकल कोच की भूमिका में रहे। रोबिन उत्तरखंड विंग ए आर रहमान जो कि यू टयूब चैनल है के साथ भी लोकल कोच की भूमिका निभाई है। दिल है हिन्दुस्तानी के साथ लोड गिटारिस्ट की भूमिका निभाते नजर आये। रोबिन ने एक पंजाबी सोर्ट फिल्म में भी म्यूजिक दिया। उस फिल्क की अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। जिसका नाम बार्तव है। रोबिन ने जाने माने म्यूजिक प्रोग्रामर आदित्या पुरस्काना के साथ स्टूडियो में भी काम किया। रोबिन में अमिताभ भटटाचार्य के इन्टरस्टूडियो में बिहार में भी प्ले किया। अब रोबिन एक शोक जो कि कलर्स चैन लपर आने वाला है उसका नाम सिंगिग दिवाने है के साथ काम करने की तैयारी में है। गुरू पुर्णिमा के शुभ अवसर पर अपने गुरू राकेश शर्मा जी जो स्वर मंदिर कलाश्रम के संस्थापक के साथ साथ बहुत अच्छे गुरू भी है से मिलने स्वर मंदिर कलाश्रम जो फरीदाबाद में स्थित है पहुंचे और राकेश शर्मा से आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्री राकेश शर्मा ने कहाकि की स्वर कलाश्रम स्वर का मंदिर है और इस मंदिर में आने वाले अपनी कला को देश ही नहीं विदेशों में भी दिखाते है जिसे हम भगवान की अराधना का फल मानते है। उन्होंने कहा कि स्वर कलाश्रम फरीदाबाद में एक ऐसा नाम है जहां संगीत सिखने आने वाले एक ना एक दिन बुलंदियों को छूता है जिसका जीता जागता उदाहरण रोबिन व तेजिन्दर है जिन्होंने फरीदाबाद का नाम रोशन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here