पुलिस कमिश्नररेट फरीदाबाद में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में शपथ समारोह का आयोजन किया गया।

0
1115
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 Nov 2020 : पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद में कल दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में एक शानदार परेड व शपथ समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस की एक टुकड़ी द्वारा सलामी दी गई और पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह द्वारा सभी पुलिसकर्मियों उपस्थित आम जनों को एकता दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।

इस दौरान पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह, डीसीपी मुख्यालय श्री अर्पित जैन, डीसीपी बल्लभगढ़, श्री सुमेर सिंह, डीसीपी ट्रैफिक श्री सुरेश कुमार, एसीपी मुख्यालय श्री आदर्श दीप सिंह, एसीपी जयपाल, एसीपी अनिल, अन्य सभी अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

मौजूद आम जनों एवं पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आपस में भाईचारा और सद्भावना बनाकर रखें, असामाजिक तत्वों से सतर्क रहें, घरों में होने वाली चोरी और वाहन चोरी से बचाव के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाएं और सामूहिक तौर पर सुरक्षा गार्ड रखें, अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का साथ ना दे।

उन्होंने कहा कि पुलिस सदैव आपकी सेवा सहयोग और सुरक्षा में तत्पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here