Faridabad News, 01 Oct 2018 : जिन्होनें अपने राज में जनता के कपड़े उतारे वो अब अपने कपड़े उतारकर कर रहे है नौंटकी। इन्होनें घोटालों के माध्यम से जनता की खून पसीने की कमाई को लूटने का काम किया है। यह बात केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने वार्ड-24 के ओम इन्कलेव के पार्ट-2 में 50 लाख रूपये की लागत से बनने वाली आरसीसी सड़क का उदघाटन करने के उपरांत आयोजित धन्यवाद समारोह में अपार जनसमूह के समक्ष कही। इस मौके पर वरिष्ठ उपमहपौर देवेन्द्र चौधरी, पार्षद सोमलता भड़ाना, रवि भड़ाना, विजयपाल मण्डल अध्यक्ष भाजपा, चौ.श्यामचन्द भड़ाना भी उपस्थित थे। इस अवसर पर चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि यहां उमड़ी भारी भीड़ यह दर्शाती है कि लोगों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी की नीतियों व जनकल्याणकारी योजनाओं पर मोहर लगाई है। श्री गूर्जर ने कहा कि आपने हमेशा अपना प्यार और आर्शीवाद मुझे दिया है यही कारण है कि पहले वो विधायक बने और आज सासंद एवं केन्दीय मंत्री है। उन्होनें कहा कि आपके इस ऋण को वो ताउम्र नहीं उतार सकते लेकिन विकास कराकर वो भार को कम जरूर कर सकते है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार ने अपने कार्यकाल में जनता को इतने तोहफे दिये है जिससे जनता पूरी तरह से संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सबका साथ सबका विकास वाला जो नारा दिया था उसको पूरी तरह से सार्थक किया है। श्री गुर्जर ने कहा कि आम जनता को विकास की गंगा बहती दिख रही है लेकिन कांग्रेस को यह सब दिखाई नहीं दे रहा क्योकि पहले मोटी मोटी कमीशने इनके जेब में जाती थी लेकिन अब पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ तेजी से विकास कार्य हो रहे है जो इन्हें हजम नहीं हो रहे। इस अवसर पर चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने छठ घाट की चारदिवारी के लिए फंड देने की भी घोषणा की जिसका वहां उपस्थित सभी लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इस मौके पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। आज प्रदेश का हर वर्ग इस सरकार के कार्यकाल से पूरी तरह से खुश है और सबको इस सरकार में विकास मिला है। इस अवसर पर पार्षद सोमलता भड़ाना ने कहा कि वार्ड में कराए जा रहे विकास कार्यो के लिए जनता माननीय मंत्री चौ. कृष्णपाल गूर्जर व भाई देवेन्द्र चौधरी की सदैव आभारी रहेगी।
इस मौके पर सतीश पंडित, रामफल यादव, श्यामवीर शर्मा, शुभम पंडित, विजय कसाना, अमित भाटी, रामपाल फौजी, नरेश यादव, शम्भू प्रजापति, गोपाल पांडे, अशोक तंवर, एल.के तिवारी, चन्दन सिंह, संजय सिंह, रामलाल यादव, जगदीश प्रधान व भोला मिश्रा सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।