रतन लाल शर्मा की अगुवाई में समाज के लोगों ने किया मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत

0
2191
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 28 Aug 2019 : अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन लाल शर्मा की अगुवाई में समाज के मौजिज लोगों ने सेक्टर 16-17 की डिवाईडिंग रोड़ पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर संगठन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा,राष्ट्रीय महासचिव रमेश जागिड़,प्रदेशध्यक्ष मीना जागिड़,रविन्द्र,हनुमान जागिड़,टेकचन्द,राजू,मदनलाल जागिड़,के.कटारिया,अशोक टांक,गंगाराम टांक,हुकम सिंह धीमान,ओमप्रकाश पांचाल,दर्शना जागिड़,इन्दु जागिड़ व लालचन्द मौजूद थे। इस अवसर पर रतन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री को समाज की और से स्मृति चिन्ह्र भेंट किया। मुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय श्री विश्वकर्मा महासंगठन का इस तरह जोरदार स्वागत करने पर धन्यवाद व आभार प्रकट किया। इस मौके पर रतन लाल शर्मा व श्रीमति पुष्पा ने कहा कि प्रदेश का मुखिया होने के कारण समाज के लोगों का फर्ज बनता है स्वागत करना। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री ने आज जिस तरह समाज के आदर सत्कार को स्वीकार किया उसके लिए मुख्यमंत्री की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here