फरीदाबाद : फरीदाबाद की संस्था संभार्य फाउंडेशन ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित 2 दिवसीय अटल उत्सव का आयोजन 23 व 24 दिसंबर को टाउन पार्क स्तिथ देश के सबसे ऊंचे तिरंगा के प्रांगण में सहयोगी संस्था विक्टोरा फाउंडेशन , पहचान एनजीओ के साथ मिलकर केएल मेहता दयानंद एजुकेशन इंस्टिट्यूशन के सहयोग से आयोजित किया।
कार्यक्रम के दुसरे दिन यूथ मोटिवेटर व वक्ता गौतम खट्टर जी का उद्बोधन व सनातन व युवा पर चर्चा का आयोजन किया गया। संध्या के समय अभिषेक राजपूत द्वारा लोक बैंड जिनमे सूफी व हरयाणवी गानों की प्रस्तुति दी गयी साथ ही अंत मे अविनाश चौहान जी द्वारा निर्देशतिक नाटक अटल एक नाम नाटक का मंचन किया गया जिसमें आज के दौर में अटल जी के विचारों की महत्वता दिखाई गई। इस पार्क पर संस्था ने अटल सम्मान भी शुरू किया जिसके तहत शहर की संस्था सोनू नव चेतना फाउंडेशन, व जज्बा फाउंडेशन को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक देशवाल ने बताया कि ये देश का पहला 2 दिविसिय कार्यक्रम है जो अटल जी के जन्मदिवस पर उन्हें समर्पित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा जी मौजूद रहे उन्होंने अटल जी के कार्यकाल की विशेष बातें सांझा की, के एल मेहता दयानंद सोसाइटी के अध्यक्ष श्री आनंद मेहता जी उपस्थित रहे अभिषेक देशवाल ने अपनी टीम भानू , विजय श्री, गौरव, कबीर दास, इस कार्यक्रम में विशेष रूप से एन जेड सी सी पटियाला, हरियाणा कला परिषद, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा, व सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा का विशेष सहयोग रहा।