Faridabad News, 16 June 2021 : क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेवर चोरी के आरोप में फरार चल रहे आरोपी प्रेम सिंह उर्फ भूषण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह ने चोरी की घटना में संलिप्त अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए फरीदाबाद के सभी पुलिस ईकाईयों को मुस्तैदी से काम करने का निर्देश दिया है।
तत्परता दिखाते हुए बदरपुर बॉर्डर की क्राइम ब्रांच की टीम ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भूषण को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया।
क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक जोड़ी कुंडल , 4 जोड़ी पाजेब चांदी , एक जुड़े की पिन चांदी , एक बच्चे का कडूला चांदी , एक बच्चे की तगड़ी चांदी , 4 चुटकी चांदी ,2 सिक्के चांदी बरामद किया।
आरोपी से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आयी कि आरोपी की माँ प्राइवेट कंपनी में काम करती है। आरोपी ने छठी क्लास तक पढ़ाई पूरी की और ऑटो चलाने लगा। इस दौरान नशे करने वाले लोगों की संगति में आया और वह भी नशे का आदी हो गया। फिर उसने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए जेवरों की चोरी करना शुरू कर दिया।
पुलिस द्वारा आरोपी से बरामद जेवरों के साथ न्यायालय में पेश करके आज जेल भेज दिया गया।