Faridabad News, 07 Oct 2020 : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि पलवल जिला में कपास खरीदने की प्रक्रिया एक अक्टूबर 2020 से शुरू हो चुकी है। पलवल जिला में कुल 23 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में कपास बोई गई थी जिसके अनुसार चार लाख 60 हजार क्विंटल उत्पादन की संभावना है। उन्होंने कहा कि अभी तक कुल 56 हजार 237 क्विंटल कपास मंडियों में पहुंच चुका है।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि बाजारी भाव में किसानों की समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि भारतीय कपास निगम लिमिटेड द्वारा जिला में एक अक्टूबर 2020 से खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य 5725 रुपये पर और औसत गुणवान ग्रेड वाली कपास जिसमें नमी की मात्रा 8 से 12 प्रतिशत होगी उसकी सीधे किसानों से खरीद शुरू होगी। इसके लिए पलवल मंडी में खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि भारतीय कपास निगम लिमिटेड द्वारा एक अक्टूबर से खरीद प्रक्रिया शुरू होने के उपरांत किसानों को अपनी फसल के अच्छे दाम मिल रहे हैं, क्योंकि बाजारी भाव के अनुसार कपास की फसल एमएसपी से कम दामों पर खरीदी जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस कदम से किसानों को काफी फायदा होगा। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि यदि नमी की मात्रा अधिक हो तो वह अपनी कपास को सूखा कर लाएं ताकि बिक्री के समय कोई परेशानी न हो।