February 19, 2025

मछली मार्केट बूस्टर की सफाई की प्रक्रिया शुरू

0
741
Spread the love

बल्लभगढ़, 6 मई 2022: बल्लभगढ़ विधानसभा में पीने के पानी को लेकर के प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के प्रयास रंग ला रहे हैं, बल्लभगढ़ के रेल पार इलाके में मछली मार्केट बूस्टर की सफाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एफएमडीए फरीदाबाद की तरफ से रेनीवेल की लाइन को बूस्टर से जोड़ने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है वहीं बूस्टर की सफाई कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया नगर निगम की तरफ से शुरू कर दी गई है।

आगामी 15 दिन बाद ही सेक्टर 23 ,सेक्टर 22 मछली मार्केट एरिया में पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी, इस कार्य का निरीक्षण करने के लिए आज प्रदेश के परिवहन मंत्री के बड़े भाई श्री टिपरचंद शर्मा और निर्वतमान पार्षद जयवीर खटाना, नगर निगम के एसडीओ अमित कुमार, एफएमडीए के एसडीओ नवल सिंह ने मौके का निरीक्षण किया । इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी भी पहुंच गए । श्री शर्मा ने कहा कि जल्द ही पीने का पानी इस एरिया को मिलेगा । उन्होंने बताया कि करीब 21 साल पहले यह बूस्टर बनवाया गया था लेकिन कितनी सरकारें आई और कितनी चली गई किसी ने इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया ।प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के संज्ञान में जब इस बूस्टर का मामला आया तो उन्होंने अधिकारियों को इस बूस्टर को शुरू करने की कवायद शुरू कर दी थी जिस प्रकार लगभग पूरा होने वाला है उसके बाद भरपूर मात्रा में इस इलाके को मीठा पीने का पानी मिलेगा इस बूस्टर में मोटूका में लगाए जा रहे 10 ट्यूबेलों से पानी आएगा। ट्यूबेल लगाने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है जिसका उद्घाटन जल्द ही किया जाएगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनुराग गर्ग सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *