Faridabad News, 06 Aug 2019 : मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद शाखा के द्वारा तीज रा हिंडोला कार्यक्रम का आयोजन अग्रसेन भवन सेक्टर 21-D फरीदाबाद में दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका वंदना बंसल उपस्थित रहे उन्होंने बताया कि त्योहार का हमारे जीवन में बहुत महत्व है ।यह हमारी संस्कृति को प्रदर्शित करता है आने वाली हमारी पीढ़ियों को संस्कार भी देता है| मारवाड़ी युवा मंच को इस प्रकार के आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चांडक, आरती चांडक, लता गौतम, किरण बाला जी उपस्तिथ थे| राष्ट्रीय मुख्यालय उपाध्यक्ष मुनीश गुप्ता ने बताया की इस प्रकार के आयोजन से समाज की संस्कृति को बल मिलता है। इस प्रकार के आयोजन हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में करना चाहिए। मंच संचालन विमल खंडेलवाल, सविता गट्टानी, उर्मिला खंडेलवाल के द्वारा बहुत शानदार किया गया। समाज के ही मेधावी बच्चों को सम्मान देकर पुरस्कृत किया गया। मंच परिवार के बच्चों एवं महिलाओं के द्वारा राजस्थानी वेशभूषा में शानदार प्रस्तुतियां दी गई। लोगों ने भाव विभोर होकर तालियां बजाई ।मंच के लोगों ने राजस्थानी प्रश्नोत्तरी के द्वारा बहुत आनंद लिया। नीतू गुप्ता एवं शर्मीला जैन द्वारा तीज त्यौहार पर आधारित तम्बोला गेम खिलाया गया | डार्क एंगल एकेडमी ग्रुप के द्वारा तीन नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई जिसमें मोबाइल हम लोगों के जीवन में किस प्रकार विषैला रूप ले चुका है उससे दूर रहने की हिदायत दी गई, कन्या भूण हत्या, समाज में महिलाओं के ऊपर हो रहे छेड़छाड़ के लिए हम सब का क्या दायित्व होना चाहिए उसके लिए प्रेरित किया गया। वहां पर उपस्थित सभी जनों ने तीनों प्रस्तुतियों को बहुत सराहा। पिछले वर्ष में शाखा के जिन सदस्यों ने शानदार कार्य किए थे उन को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। हरियाणा पुलिस में कार्यरत ट्रैफिक ताऊ वीरेंदर ने नियमों के पालन करने का लोगों का आह्वान कर और जागरूक किया। इस कार्यक्रम को सफल आयोजन बनाने में महिलाओं का विशेष योगदान रहा। मंच के सचिव नारायण शर्मा ने वहां पर उपस्थित सभी जनों का धन्यवाद दिया और आग्रह किया कि समाज की उपस्थिति से ही सभी कार्य सफल होते हैं। सफल आयोजन में शाखा अध्यक्ष हुलाश गट्टानी, सचिव नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष मूंदड़ा, पूर्व अध्यक्ष पवन गुप्ता, कमल गुप्ता, संजीव जैन, दीपक तुलसियान, संजय गोयल, रजित गुप्ता, अरिहंत जैन, विमल खंडेलवाल, हिमांशु शर्मा, मंच के वरिष्ठ सदस्य दीपक केजरीवाल, राजेंद्र मूंदड़ा, वेद प्रकाश खंडेलवाल, दीपक गुप्ता, अनिरुद्ध गोयनका ,प्रमोद माहेश्वरी , मधुसूदन मटोलिया, ओम प्रकाश गुप्ता, रोहताश कुमार, प्रदीप जाजोदिया, संजय गोपालका, गोपाल अग्रवाल, निकुंज अग्रवाल, निकुंज गुप्ता, आनंद शर्मा, नवीन शर्मा, महिलाओं में नीतू गुप्ता, शर्मिला जैन ,सविता गट्टानी ,उर्मिला खंडेलवाल , श्रद्धा गोयनका, कंचन गुप्ता ,सुमिता केजरीवाल, अमिता गुप्ता, संजीला गोयल एवं मंच परिवार के वरिष्ठ जन महिला शक्ति एवं बच्चों का विशेष योगदान रहा।