फरीदाबाद, 8 अगस्त 2021: देशभक्ति की भावना से जोड़ना ही तिरंगा यात्रा का उद्देश्य है। तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान है और हमें इस पर गर्व है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर रविवार को एनआईटी व बड़खल विधानसभा क्षेत्र में देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस से पूर्व ‘तिरंगा यात्रा’ के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। यात्रा के दौरान महान स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता आंदोलन के गुमनाम सेनानियों को श्रद्धांसुमन अर्पित कर याद किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में युवा एवं स्थानीय लोगो ने यात्रा में प्रतिभागीता कर देश भक्ति से ओतप्रोत भव्य वातावरण में देश- भगतों को याद किया । राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत वातावरण में युवाओं द्वारा तिरंगे को हाथों में लेकर राष्ट्र भक्ति नारे लगाये जा गए ,जो आकर्षण का केन्द्र बने रहा, ‘यात्रा’ में शामिल गणमान्य व्यक्तियों, स्थानीय, जनप्रतिनिधियों , युवाओं व लोगो ने ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा कर शहीदों को नमन किया । राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत युवाओं द्वारा तिरंगे को हाथों में लेकर राष्ट्र भक्ति के नारे लगाये गए ,जो भव्य तिरंगा यात्रा के आकर्षण का केन्द्र रहा । केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने इस अवसर पर पहुँचकर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘तिरंगा यात्रा’ का उद्देश्य युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना का प्रवाह करना, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को रेखांकित करना और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना है। उन्होंने कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी को देशभक्ति की भावना से जोड़ना तिरंगा यात्रा का उद्देश्य है। जिसे तिरंगा गौरव नाम दिया गया है। इसका उद्देश्य तिरंगे के नीचे सामाजिक सौहार्द और आपसी एकता का भाव पैदा करना है। इस अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने उपस्थित लोगों के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश मे देशभक्ति की भावना को बनाए रखना हम सब का नैतिक दायित्व है और इस कड़ी में निकाली गई तिरंगा यात्रा आने वाले समय के लिए मील का पत्थर साबित होगी, जो देश पर मर – मिटने वाले शहीदों के सम्मान का परिचय रहेगी। इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि तिरंगा हमारी पहचान है और हमारी शान है। उन्होंने कहा कि समाज में नफरत और जातिवाद के लिए कोई जगह नहीं है। हमे उन क्षणों का साक्षी होना चाहिए जो हमे देशभक्ति को सर्वोपरी मान कर देश व समाज हित उद्देश्यों के साथ जोड़ता हो। इस यात्रा का उद्देश्य प्रेम और सद्भाव का संदेश देना भी है, ताकि हम सब मिलकर देश की उन्नति और विकास में में प्रेम, सदभाव और सौहार्द के साथ अपनी भूमिका का समय रहते सही निर्वाहन कर सकें। इस अवसर पर हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन संदीप जोशी, पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना पार्षद अजय बैसला, बीर सिंह नैन, गजेन्द्र भड़ाना, हरेन्द्र भड़ाना, अंजू भड़ाना, अमित चपराना, विशाल बैसला, बन्नी चपराना सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।