अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस सोसायटी के प्रादेशिक निदेशक एलेकजंडर मैथ्यू ने जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की गतिविधियों का लिया जायजा

0
619
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद,15 सितम्बर। अंतरराष्ट्रीय रैडक्रास सोसायटी के प्रादेशिक निदेशक एलेकजंडर मैथ्यू एवं भारतीय रैडक्रास सोसायटी राष्ट्रीय शाखा के उप निदेशक एन के सिंह ने अन्तर्राष्ट्रीय रैडकास सोसायटी के कन्ट्री कलस्टर के प्रमुख उदया कुमार रीगमी के साथ आज जिला रैडकास सोसायटी द्वारा उपायुक्त जितेंद्र यादव के दिशा निर्देशन मे संचालित की जा रही।

सभी प्रकार की गतिविधियों का अवलोकन करने के उद्देश्य से जिला रैडक्रास सोसायटी का दौरा किया। इस मौके पर भारतीय रैडकास सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव डी आर शर्मा मुख्य रुप से उपस्थित थे।

हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव डी आर शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय रैडकास सोसायटी के प्रादेशिक निदेशक एलेकजंडर मैथ्यू, भारतीय रैडकास सोसायटी राष्ट्रीय शाखा के उप निदेशक एन के सिहं, अन्तराष्ट्रिय रैडकास सोसायटी के कन्टी कलैस्टर के प्रमुख उदया कुमार रीगमी का स्वागत करने के उपरांत उनको विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिला रैडक्रास सोसायटी इसके प्रधान एवं जिला के उपायुक्त जितेन्द्र यादव के कुशल मार्ग दर्शन में सभी प्रकार की जन कल्याणकारी सेवाओं का संचालन सफलता पूर्वक कर रही है। अन्तर्राष्ट्रिय रैडक्रास सोसायटी के प्रादेशिक निदेशक एलेकजेंडर मैथ्यू एवं अन्य प्रतिनिधियों ने स्थानीय सैक्टर- 14 मे जिला रैडकास सोसायटी द्वारा मानसिक रुप से कमजोर बच्चों हेतु चलाये जा रहे स्वास्थ्य केन्द्र, व्यावसयिक प्रशिक्षण केन्द्र, विशेष स्कूल के साथ साथ जिला रैडकास सोसायटी द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति केन्द्र को देखने के साथ साथ नचैरोथेरेपी केन्द्र का भी दौरा किया।

 रैडकास द्वारा जनहित मे चलाये जा रहे सभी केन्द्रो एवं गतिविधिों की प्रदर्शनी को देखकर अधिकारियों द्वारा प्रसन्नता एवं संतुष्टि व्यक्त की गई। निरीक्षण के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि जिले की कुल जनसख्यां के एक फीसदी लोग रैडकास के साथ बतौर स्वयंसेवक या आजीवन सदस्य के रुप मे जोड़े जाए ताकि अधिक से अधिक से युवाओं का शामिल किया जा सके।

   हरियाणा राज्य शाखा क महासचिव डीआर शर्मा ने पूरे हरियाणा राज्य की गतिविधियों का अवलोकन कराते हुए कहा कि जिला फरीदाबाद रेडकास सोसायटी द्वारा जो गतिविधियां चलायी जा रही है। वह देश भर में स्थित किसी भी रेडकास सोसायटी द्वारा नही चलायी जा रही है। इसी कारण हरियाणा रैडकास पुरे भारत प्रदेश में अग्रणीय है।

इस अवसर पर सचिव जिला रैडकास सोसायटी फरीदाबाद विकास कुमार ने निरीक्षण करने आयी टीम को आश्वासन दिया है कि जिला रैडक्रास सोसायटी अपनी गतिविधियों को बढ़ाकर एवं अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन करके हरियाणा में ही नही अपितु पूरे भारत वर्ष में अन्य शाखाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेगा। इस अवसर पर जिला रैडकास सोसायटी फरीदाबाद द्वारा रैडकास सोसायटी के आजीवन सदस्य कु० गर्विता चोपडा एवं जयंत चोपड़ा के सहयोग से टीबी रोग से ग्रस्त लोगो को मुख्य अतिथि के कर कमलों से प्रोटिन युक्त खाद्य सामग्री वितरित करने के साथ साथ माईंड केयर एवं जय सेवा फाउंडेशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें कुल 25 यूनिट एकत्रित की गयी है।

इसके अवसर पर सैंट जान एम्बुलैंस की टीम द्वारा जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईशांक कौशिक की अगुवाई में माँक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। जिसे देखकर सभी प्रतिनिधि मंडलों द्वारा प्रशंसा की गई। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर वैक्सीनेशन शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत 200 लोगों को कोरोना से बचने के लिये वैवशीनेशन किया गया।

इस अवसर पर जिला रैडकास सोसायटी फरीदाबाद द्वारा कौशल विकास केन्द्र के अन्तर्गत संचालित सिलाई केन्द्र से प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र एवं दो महिलाओं को सिलाई मशीन प्रतिनिधि मंडलों के कर कमलों से वितरित की गई।

रैडकास द्वारा सभी गतिविधियों की प्रदर्शनी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं सह सचिव बिजेन्द्र सौरोत की देख रेख में समपन्न हुई। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार अग्रवाल, फरीदाबाद औधोगिक सगंठन के कार्यकारी निदेशक सतीश भाटिया, राजस्थान एशोसियेशन के मधुसूधन लड्डा, प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के डा सीपी यादव, डा मुकेश खंडेलवाल, जय सेवा फाउंडेशन के विमल खंडेलवाल, रैडकास सोसायटी के सहायक पुरुषोत्त्म सैनी. जितिन शर्मा, ज्योति शर्मा, सुशील कुमार, आशा सिह, मधु भाटिया, अमन शर्मा,जगन्नाथ अत्री, बेबी सिह, मनोज ज्योति कपिल, अरविंद शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह भी मुख्य रुप से उपस्थित थी।

अंत में महासचिव डीआर शर्मा एवं सचिव विकास कुमार ने सभी प्रतिनिधियों एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी सहयोगी संस्थाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here