Faridabad news, 31 Jan 2019 : भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजन मुथरेजा ने जींद मे हुई भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक जीत को माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के सफल नेतृत्व का परिणाम बताते हुए कहा कि इस जीत ने विपक्षियों को इस बात का विश्वाास दिला दिया है कि अब वह घर बैठे सत्ता पर तो आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावो में भाजपा ही आयेगी।फरीदाबाद। भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजन मुथरेजा ने जींद मे हुई भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक जीत को माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के सफल नेतृत्व का परिणाम बताते हुए कहा कि इस जीत ने विपक्षियों को इस बात का विश्वाास दिला दिया है कि अब वह घर बैठे सत्ता पर तो आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावो में भाजपा ही आयेगी। राजन मुथरेजा ने एनआईटी स्थित अपने कार्यालय पर लड्डू वितरित करते हुए कहा कि इस जीत ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में एक नई जान फूंक दी है जिसका सीधा सीधा लाभ आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावो में भाजपा को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से भाजपा पर विपक्षियो ने हमले कर रखे थे उन सभी हमलों का जवाब जींद की जनता ने दे दिया है और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कृष्ण मिढ्डा को भारी मतों से विजयी बनाकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। राजन ने कहा कि इस जीत का असली हकदार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को जाता है जिन्होंने हरियाणा की कमान संभालते ही हरियाणा का गौरव लौटाया और किसान, मजदूर व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के उत्थान के साथ हर वर्ग को सम्मान दिया और हर वर्ग का विकास किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश व प्रदेश में एक इतिहास बनायेगी और बनाती रहेगी इसका हमें पूर्ण विश्वास है।