परिजनों द्वारा घर से निकाले गए वृद्व दंपत्ति को नवजन मोर्चा समिति ने दी पनाह

0
1109
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : बेसहारा वृद्वों के लिए काम करने वाली संस्था नवजन मोर्चा समिति (रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक ने आज परिजनों द्वारा घर से निकाले गए वृद्व दंपत्ति को आश्रम में पनाह देकर फिर सराहनीय कार्य किया है। दरअसल समिति के संचालक किशन लाल बजाज को पैनल एडवोकेट रविन्द गुप्ता ने फोन पर सूचना दी कि एक वृद्व दंपत्ति देवी सिंह आयु 65 वर्ष व उसकी धर्मपत्नी श्रीमति सोन देवी आयु 60 वर्षद एनएच-3 स्थित डीएवी कालेज के सामने बने पार्क में बदहवास हालत में लावारिस पड़े हुए है। किशन लाल बजाज तुरंत अपनी टीम को साथ लेकर मौके पर पहुचें और तुरंत उन्हें एबूलैस में उठाकर वृद्वाश्रम लेकर आए। किशन लाल बजाज को वृद्व दंपत्ति ने बताया कि वो गोच्छी में रहने वाले है और उनको परिजनों ने गाली गलौच देकर घर से बाहर निकाल दिया। वहां से किसी तरह वो डीएवी कालेज के पास पहुंचे जहां पर इस भगवान के भेजे हुए फरिश्ते किशन लाल बजाज ने हमारी सुध ली और पूरी हिफाजत से आश्रम में लेकर आए जहां आकर उन्हें रहना और खाना नसीब हुआ। किशन लाल बजाज ने वृद्व दंपत्ति को आश्वसन दिया कि उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है यहां उन्हें रोटी,कपड़ा और छत मिलेगी। उन्होनें कहा कि इस वृद्व के बारे में लिखित सूचना जल्दी ही निकट की चौकी में दी जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here