February 22, 2025

समाज सेवी प्रिन्स कम्बोज ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में मज़दूरों को खाना बांटा

0
101
Spread the love

Faridabad News, 30 April 2020 : आज इस करोना बीमारी की महामारी के चलते एन.आई.टी-86 फ़रीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा के क़रीबी कहे जाने वाले वार्ड-5 से प्रिन्स कम्बोज ने बताया कि आज स्वयं अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में उन्होंने 600 kg सब्ज़ी अपनी नेक कमाई से अपनी इच्छानुसार दान की। जिसमें 200 kg सब्ज़ी (विद्या दर्शन पब्लिक स्कूल) , 200 kg सब्ज़ी गुरुद्वारा सिंह सभा जवाहर कॉलोनी, 200 kg सब्ज़ी प्रेस कॉलोनी मंदिर में भिजवायी। एवं कम्बोज ने अपील कि कोई भी व्यक्ति अपना जन्मदिन, अपनी शादी की सालगिरह न मानते हुए अपनी इच्छानुसार सेवा का योगदान ग़रीब मज़दूरों को खाना खिलाने में करें। कम्बोज ने बताया जिस प्रकार विधायक जी ने अपनी सैलरी व एल.टी.सी छोड़ कर एक अच्छा उदाहरण दिया। उसी प्रकार विधायक के नक़्शे क़दम पर टीम पंडित अपना आगे भी सहयोग करती रहेगी। इसमें मुख्य रूप से साथीगण भंडारे में सहयोग करवाने में सचिन नेगी, रजनीश पाठक, सुमित, परवीन, लाख़न, राजकुमार, मनुज एवं बनवाने में एवं पैक करवाने में परवीन शर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, सुभाष, शिव कुमार, कंचन सिंह, सुभाष, विनीत जी, श्यमबीर, राजेंद्र नेगी जी, हरिराम जी, योगेश चावला जी मोजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *