समन्वय मंदिर में हुआ प्रतिमा का अनावरण

0
2326
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 Oct 2019 : सेक्टर-21डी स्थित समन्वय मंदिर में महामंडलेश्वर परम पूज्य गुरूदेव स्वामी सत्यामित्रानंद गिरी जी महाराज और भारत माता की मूर्ति का अनावरण किया गया। अनंतश्रीविभूषित महामंडलेश्वर स्वामी गुरुशरणानंद जी महाराज और जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अनंतश्रीविभूषित पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने मंदिर में मूर्तियों का अनावरण किया। इस दौरान जय गुरुदेव के जयकारों से मंदिर गूंज उठा।

इस दौरान जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अनंतश्रीविभूषित पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि एकादशी के दिन महामंडलेश्वर परम पूज्य गुरूदेव स्वामी सत्यामित्रानंद गिरी जी महाराज के दर्शन करना बहुत बड़ी बात है। हम महापुरूषों के सानिध्य में बैठे हैं यही काफी है। उन्होंने कहा, हमारा देश भारत दिव्य देश है। उन्होंने फरीदाबाद को संपन्न, औद्योगिक, उन्नत, प्राचीन, ऐतिहासिक, पौराणिक नगरी बताया।

कार्यक्रम में समन्वय मंदिर ट्रस्ट की संरक्षक सत्या भल्ला ने कहा कि अनंतश्रीविभूषित महामंडलेश्वर स्वामी गुरुशरणानंद जी महाराज और जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अनंतश्रीविभूषित पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज के फरीदाबाद आने से आज हमारा शहर और भी मजबूत हो गया है। उन्होंने बताया, भारत माता की प्रतिमा एचके बत्रा द्वारा और महामंडलेश्वर परम पूज्य गुरूदेव स्वामी सत्यामित्रानंद गिरी जी महाराज की प्रतिमा मानव रचना शैक्षणिक संस्थान द्वारा मंदिर में भेंट की गई है।

कार्यक्रम में केसी बांगा, महेश बांगा, डॉ. प्रशांत भल्ला, समन्वय परिवार ट्रस्ट, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान समेत कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here