प्रतिभागियों की प्रतिभा काबिले तारीफ : नरेंद्र गुप्ता

0
972
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 Nov 2019 : सेक्टर 12 स्थित ओपन थियेटर में रविवार शाम को डांस मस्ती स्टूडियो की डायरेक्टर राधिका सेठी द्वारा फ्यूज़न फंक का कार्यक्रम आयोजन किया गया।जिसके मुख्यातिथि के रूप में फरीदाबाद विधानसभा के विधायक नरेंद्र गुप्ता मौजूद थे। इस अवसर पर समाज सेविका उर्वशी शर्मा,नीरज मवई , 2018 की मिसिज इंडिया ईशा गुलाटी मदान, डांस रियलिटी शो में फरीदाबाद का नाम रोशन करने वाली विभूति मित्तल शर्मा , फरीदाबाद की बॉलीवुड एक्टर ज्ञानदा नलवा ,प्रेरक वक्ता प्रेरणा भाटिया , देवराज शर्मा,सुरेंद्र शर्मा जैसी महान हस्तिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थी। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक नरेंद्र गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। फ्यूज़न फंक में सभी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। तालियों की गड़गड़ाहट से सेक्टर 12 स्थित ओपन थियेटर गूंज उठा। कार्यक्रम में लगभग 150 प्रतिभागियों ने अपना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि सभी प्रतिभागियों की प्रतिभा काबिले तारीफ है मुझे लगता कि आज का बच्चा, युवा, जवान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे बढ़ते है और अपना ही नहीं बल्कि अपने माँ बाप का नाम भी रोशन करते है। आज मुझे ख़ुशी है की फरीदाबाद में भी ऐसी प्रतिभा है की जो आगे जाकर फरीदाबाद का नाम रोशन कर सकती है डांस मस्ती स्टूडियो की डायरेक्टर राधिका सेठी की जितनी तारीफ की जाये वो भी कम है उन्होंने जय माता वैष्णो कान्वेंट स्कूल के बच्चों को इतने कम समय में डांस सिखा कर इस मंच पर डांस का मौका दिया है। इस अवसर पर पुरी इवेंट मैनेजमेंट संभालने वाले अतुल त्यागी ने भी सभी प्रतिभागियों की सराहना कि और कहाकि यही बच्चे देश का भविष्य है जो अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन करते है और अपनी पहचान बनाते है। कार्यक्रम का मंच संचालन अंकित लूथरा व दिशा सैन किया। अंत में सभी आये हुए अतिथियों का डायरेक्टर राधिका सेठी,अतुल त्यागी ने समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here