19 वर्षीय लडकी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को महिला थाना एनआईटी की टीम ने किया गिरफ्तार

0
367
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी श्री नरेन्द्र कादयान के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए महिला थाना एनआईटी प्रभारी माया की टीम ने 19 वर्षीय लडकी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को समयपुर से रेड कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रसांत (28) फरीदाबाद के गांव समयपुर का रहने वाला है। आरोपी की बहन पीडिता के घर के पास में रहती है। आरोपी का पीडिता के घर के पास आना जाना था। जिसके चलते पीडिता से आरोपी की जान पहचान हुई थी। पीडित लडकी ने अपनी शिकायात में बताया कि आरोपी पीडिता से वर्ष 2020 में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के सम्बंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी थी। आरोपी करीब 1.6 वर्ष से पीडिता को ब्लैक मेल कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा था। आरोपी पीडिता को ब्लैक मेल करके पैसे लेता था। आरोपी ने करीब पीडिता से 80000/- रु लिए है। आरोपी को महिला पुलिस टीम ने समयपुर से रेड करके दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया की आरोपी ने लडकी से 80000/-रु के करीब लिए है। जो अभी भी उसे पैस मांग रहा था। आरोपी ने सभी पैसे खर्च कर दिए है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here