चोरों के हौसलें बुलन्द, एक ही रात में चुराई 20 से ज्यादा गडिय़ों की बैटरिया

0
1191
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 Dec 2018 :  सेक्टर-7 के ब्लॉक ए में बीती रात चारों ने एक ही एरिया में खड़ी 20 गाडिय़ों की बेट्रियां चुराकर प्रशासन व सरकार की कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखा डाला। इस घटना से गुस्साय लोग आज  युवा समाजसेवी एवं सेक्टर-7 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के प्रधान गोल्डी बरेजा के नेतृत्व में सेक्टर-7 पुलिस चौकी पहुंचे और चौकी इंजार्ज कृष्ण कुमार से मिलकर उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। गोल्डी बरेजा ने चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार को बताया कि चोरों के हौसलें इस कदर बुलन्द हो चुके है कि सरकार और प्रशासन दोनों उनके सामने बौने नजर आने लगे है। उन्होनें कहा कि वे इससे पहले भी सेक्टर की सुरक्षा और गश्त बढ़ाने को लेकर उस समय के पुलिस आयुक्त अभिताथ सिंह ढिल्लों से मिले थे लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं आया और चोर बैखौफ आते है और चोरी की वारदात को अंजाम देकर चले जाते है और यही हॉल सिर्फ सेक्टर 7 की ही नहीु अपितू पूरे फरीदाबाद का है। गोल्डी बरेजा ने कहा कि अगर हालातों में जल्द सुधार नहीं हुआ तो हम समस्त फरीदाबाद निवासियों के साथ मिलकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की शुरूआत करेगें। चौकी इंचार्ज ने लोगों की बात ध्यान से सुनने के बाद कहा कि मैने आज ही सेक्टर 7 की चौकी का कार्यभार संभाला है। में आपको आश्वासन देता हूं की ऐसी घटनाओं का अंजाम देने वाले जल्द हर सलाखों के पीछे होगें और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होनें कहा कि जल्दी ही इलाके में गश्त बढाई जाएगी और सेक्टरवासियों से मिलकर सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। इस मौके पर गोल्डी बरेजा,सुनील पाराशर,अंकित शर्मा,अमरदीप संधू,परवीन गंभीर,सुन्दर सिंह,सचिन,बृजमोहन सहित कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here