हथौड़ा कांड में फरार चल रहे तीसरे आरोपी सचिन को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने फतेहपुर चंदीला से किया गिरफ्तार

0
597
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 Dec 2021: पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने हथौड़ा कांड में जानकारी देते हुए बताया कि फरार चल रहे आरोपी सचिन को क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को फरीदाबदा के गांव फतेहपुर चंदीला से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपी मुख्य आरोपी प्रदीप के मामा का लडका है जो फरीदाबाद के फतेहपुर चंदीला का रहने वाला है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सचिन ने पीडित मनीष को जमीन पर लेटा कर पकड़ रखा था। लोगो में डर बैठाने के लिए सचिन ने ही हवाई फायरिंग की थी और मौके से फरार हो गया था। वारदात के संबंध में थाना एनआईटी में आरोपी ललित ,प्रदीप और सचिन के खिलाफ हत्या के प्रयास और अवैध हथियार से फायरिंग करने जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पूछताछ में आरोपी सचिन ने बताया कि आरोपी रेलवे से उतरने वाली सीमेंट का वितरण का कार्य करता है।

पुलिस टीम बताया कि आरोपी प्रदीप, ललित और सचिन को आज माननीय अदालत से पुलिस रिमांड पर लेकर मामले की गहनता से पूछताछ की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here