आगामी 28 व 29 जुलाई को आर्दश गांव अटाली में पैरा क्रिकेट चैंपियनशिप का होगा आयोजन

0
918
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : आर्दश गांव अटाली स्थित खेल स्टेडियम में पैरा क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। पैरा क्रिकेट खिलाडी हरेंद्र सिहं ने बताया कि दो दिवसीय पैरा क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन 28 व 29 जुलाई को खेल स्टेडियम अटाली में होगा। चैंपियनशिप में हरियाणा, उत्तरप्रदेश, चंडीगढ़, बडोदरा गुजरात,झारखंड की टीमें भाग लेगीं। प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रथम पुरूस्कार 11 हजार रूपए व ट्रॉफी व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 7100 रूपए व ट्रॉफी भेट की जाएगी। हरेंद्र सिहं ने बताया कि यह प्रतियोगिता समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है। प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। खेल स्टेडियम में किक्रेट का मैदान तैयार कर दिया गया है। पिच का निर्माण कार्य अंतिम चरण है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के लिए खानपान व ठहरने की उचित व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आर्दश गांव अटाली में लोगों का खेलों के प्रति काफी रूझान है। खिलाडियों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में पैरा क्रिकेट चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here