श्री बाँके बिहारी मंदिर की युवा टीम ने पीयूष गोस्वामी के नेतृत्व में मनाया दशहरे का त्यौहार

0
1458
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 Oct 2018 : श्री सनातन धर्म सभा (मंदिर श्री बाँके बिहारी) की युवा पीढ़ी की टीम पीयूष गोस्वामी के नेतृत्व में दशहरे का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।रात दिन मेहनत कर के युवाओं बच्चो ने रावण का पुतला व लंका बनाईं ।आतिशबाज़ी देखने लायक थी। ललित गोस्वामी प्रधान श्री सनातन धर्म सभा ने कहा कि रावण चारों वेदों का ज्ञाता था काल को भी वश में कर रखा था विद्वान व पराक्रमी होते हुए भी अभिमान के वश में गलत कार्य किये इस लिए आज भी बुराई का प्रतीक मान कर प्रत्येक वर्ष दहन किया जाता है इस से हमे शिक्षा लेनी चाहिए ।ललित गोस्वामी जी ने सभी युवाओं बच्चो को शाबाशी दी धन्यवाद किया जिन्होंने पुतले व लंका बनाईं तथा आये सभी दर्शनार्थियों को दशहरे की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमारे शहर में प्यार व भाई चारा बना रहे। डी जे पर सभी ने नाच गा कर आंनद उठाया। युवा टीम में पीयूष के साथ रिषी दता, पराग शर्मा, प्रिंस तलवार, सन्नी अरोड़ा, अनिल ढैकोलिया, गुरपरीत सिंह, रितेश गोसाईं, गोरव भारद्वाज, गोलडी, हिमांक गोसाईं, उत्सव गोसाईं, रचित मलहोत्रा, हेमंत बजाज, अमन भाबरी, लक्षय सतीजा, रोनक धवन, हनी, अनमोल, लक्षय वोहरा, तुषार, गोरंग तलवार, भानू, बिट्टू नलवा, जगजोत सिंह, विनोद लांबा, राजीव दता, गरीश तलवार, प्रेम आहूजा, राजेन्द्र गुलाटी, अमित वोहरा, कमल सतीजा, सुनील तलवार व पूर्व पार्षद नरेश गोसाईं उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here