देश में फिर से बदलाव का माहौल चल रहा हैं : पण्डित गिर्राज शर्मा

0
1219
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 Nov 2018 : आम आदमी पार्टी की दो दिसम्बर को तिगावं की अनाज मंडी में होने वाली जनसभा को सफल बनाने के  लिए आप पार्टी के फरीदाबाद लोकसभा प्रभारी एवम संगठन मंत्री पण्डित गिर्राज शर्मा ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र का तूफानी दौरा कर इलाके के लोगों को 2 दिसम्बर की जनसभा में आने का न्यौता दिया उन्होंने बताया की तिगावं  विधानसभा क्षेत्र में आप पार्टी के प्रति लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया। जब वो दौरा करते हुए गावं तिगावं पहुंचे तो अधाना पट्टी में जोड़ला परिवार ने उनका स्वगत किया और जोड़ला परिवार के सरपंच के भाई शक्ति सिंह आप पार्टी में शामिल हो गए इस मौके पर उन्होंने कहा की देश में पहली बार कोई पार्टी आई हैं जो की ईमानदार है और उसकी नियत और नीति में कोई फर्क नहीं हैं आप पार्टी की नीति देश हित में है इसलिए वो इस पार्टी में शामिल हो रहे हैं और पूरे तन-मन धन से आप पार्टी में काम करेंगे।

पार्टी के लोकसभा प्रभारी पण्डित गिर्राज शर्मा ने कहा की आज उन्होंने खेड़ी कला, करौली, बदरौला, तिगावं  मंझवाली, पलवली, भतौला, मवई, वजीर पूर सहित दर्जनों गावों दौरा किया जहाँ पर उन्होंने आम आदमी पार्टी की दो दिसम्बर को तिगावं की अनाज मंडी में होने वाली जनसभा का न्यौता दिया उन्होंने बताया की इस जनसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल लोगों को सम्बोध्ति करेंगे श्री शर्मा ने कहा की आज देश में फिर से बदलाव का माहौल चल रहा हैं लोगों ने कॉंग्रेस और बी जे पी दोनों ही पार्टीयों को देख लिया एक सापं नाथ हैं तो दूसरी नाग नाथ हैं दोनों ही पार्टियों ने जनता को ठगने का काम किया हैं इसलिए जनता मन बना चुकी हैं की इस बार हरियाणा प्रदेश में भी आम आदमी की सरकार  बनानी हैं  इस मौके पर पण्डित  नरेश, रामबीर गौड़, पण्डित तेजप्रताप प्रधान, रामरतन आदि  मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here