February 23, 2025

जीव मात्र की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं : मोतीलाल गुप्ता

0
205
Spread the love

Faridabad News, 13 May 2021 : फरीदाबाद के तिगांव रोड़ स्थित शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी ने कोरोना का मरीजों इलाज कर रहे डॉक्टरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साईधाम के संस्थापक डा. मोती लाल गुप्ता ने जिला उपायुक्त यशपाल यादव को 250 पीपीइ किट, 25 ऑक्सीमीटर, 300 मास्क दिये। इस अवसर पर बीनू शर्मा प्रिसिंपल शिरडी साईबाबा स्कूल, देवेश गुप्ता, विकास राय, इन्दरजीत मौजूद रहे। डा. मोती लाल गुप्ता ने कहा कि दुनिया भर के देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे है। प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है कि अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। सरकार द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करें। कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए साईधाम ने भोजन की सेवा शुरु की है। साई धाम ने 19 अप्रैल 2021 से प्रतिदिन कोविड मरीजों को भोजन देने की सेवा शुरू की है जिसमें मरीजो को सुबह का और रात का भोजन उपलब्ध करया जा रहा है। संस्था प्रतिदिन 300-600 मरीजों के घर भोजन पहुंचा रही है। भोजन के पैकेट में दाल, रोटी, चावल, सब्जी जैसी जरूरी और पौष्टिक चीजें के साथ काढा भी शामिल हैं। कोविड मरीज जब तक स्वस्थ न हो जाएं तब भोजन मंगवा सकते है। साई धाम के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि साई धाम हमेशा से ही लोगों की सहायता करता आ रहा है और करता रहेगा। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की सहायता करें। आज जब देश कोरोना महामारी से पीडि़त है तो हम सबको एकजुट होकर इसका सामना करना है। समाज और परिवार की सुरक्षा इसी में है कि सभी लोकडाउन का पालन करें। इस कार्य में शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी के स्टाफ मेम्बर प्रिसिंपल बीनू शर्मा, सीमा गुलाटी, विकास राय, जय त्रिपाठी, विनोद शर्मा, जयदेव सिंह, भोला प्रसाद, जगदीश कपूर, विक्रांत वर्मा, इन्दरजीत, गौरव, विकास आदित था कीचन स्टाफ इस नेक कार्य में अपना अमूल्य सहयोग दे रहे हैं और भी सामाजिक संस्थाओं और उद्योगपतियों को इस पुनीत कार्य में हाथ बंटाने को आगे आना चाहिए। क्योंकि जीव मात्र की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है तो आईये इस संकट कि घड़ी में ये संकल्प करते हैं कि कोई भूखा नां रहे उन्होंने कहा कि अगर कोई इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की इच्छा रखता होतो साई धाम मंदिर सेक्टर 86 में संपर्क कर सकता है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *