February 23, 2025

मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं : पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली

0
109
Spread the love

Faridabad News, 16 May 2020 : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने गरीब एवं जरूरतमंद लेागों को सूखा राशन बांटा। कोई भूखा ना रहे के अभियान के दृष्टिगत पं सुरेन्द्र शर्मा बबली, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने ओल्ड फरीदाबाद में सूखा राशन वितरित किया। जिसमें आटा, दाल, चावल, चीनी, तेल, नमक, चाय की पत्ती, मसाले आदि। गरीब एवं जरूरतमंदों की मदद की जिम्मेदारी स्वयं अपने कंधों पर उठाते हुए पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि लॉकडाउन को आज लगभग दो महीने होने को आए हैं, जिसके चलते बहुत से गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद परिवार रोजी-रोटी को तरस गए हैं। इसलिए हमें इन लोगों को सरकार के भरोसे न छोडक़र स्वयं इनकी मदद करनी होगी। इस नेक कार्य में उन्होंने समाजसेवियों, उद्योगपतियों को बढ़-चढक़र भाग लेने का आह्वान किया। पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली इससे पूर्व भी सैंकड़ों परिवारों को राशन व हजारों लोगों को खाना बांअ चुके हैं और आगे भी उनका यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा से बढक़र कोई धर्म नहीं है और जब देश पर संकट हो तो हमें अवश्य एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर पं संजय, पं राजू दादा, पं कैलाश दादा, पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण, पं कर्ण, पं अतुल, पं कमल, पं मोहित, साहिल, पं कुणाल, पं लक्ष्य, पं अस्मित, पं तशविन व पं दीपक सहित अन्य उपस्थित रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *