वैक्सीन लगवाने में ही है सुरक्षा : सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता

0
955
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद,16 अगस्त। सोमवार को इंडियन ऑयल कंपनी परिसर सेक्टर 67, सेक्टर 4 की झुग्गियों में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन जय सेवा फाउंडेशन, रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गंगा शंकर मिश्र संरक्षक जय सेवा फाउंडेशन, अति विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय गुप्ता, चिकित्सा अधिकारी डॉ राम भगत, विशिष्ट अतिथि विकास कुमार रेडक्रॉस सचिव, उप बल्लभगढ़ नोडल अधिकारी डॉक्टर मानसिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों को अवगत कराया कि वैसे लगवाले भी सुरक्षा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिन रात अथक प्रयासों से लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके लिए जय सेवा फाउंडेशन की प्रशंसा करता हूं। जो समाज की गतिविधियों में अच्छा नेक कार्य कर रही है।

उप चिकित्सा अधिकारी डॉ राम भगत, रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर वैक्सीनेशन कैंप को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

उप मंडल बल्लभगढ़ नोडल अधिकारी मानसिंह ने अवगत कराया कि उनके स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन-रात लोगों की सेवा में तत्परता के साथ लगी हुई है। हमारा केवल एक ही उद्देश्य है कोई भी व्यक्ति बगैर वैक्सीन के नहीं रहना चाहिए।

कार्यक्रम के संयोजक मधुसूदन माटोलिया, अजय डागर ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए। पूरी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

संस्था के अध्यक्ष सचिन सरपंच, संस्थापक विमल खंडेलवाल ने बताया कि संस्था और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कैंपों का आयोजन निरंतर किया जाएगा। दूसरे कैंप की जिम्मेदारी प्रदीप मित्तल, अजय त्यागी एवं उनकी टीम के द्वारा हर चीज को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। आज के कैंप में 500 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इंडियन ऑयल के अधिकारी व कर्मचारी,नलिन गुप्ता,सुधीर पाठक,विकास सिंह, गंगा शंकर मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय गुप्ता, उप चिकित्सा अधिकारी डॉ राम भगत, रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार, नोडल अधिकारी मानसिंह, अध्यक्ष सचिन सरपंच, संस्थापक विमल खंडेलवाल एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here