हर बच्चे में छिपी होती कोई न कोई कला : प्रदीप कुमार

0
1162
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 Nov 2019 : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की ओर से जिला बाल कल्याण परिषद् नूंह द्वारा जिले में बुधवार को राष्टï्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नूंह के एसजीएस मैमोरियल स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में जिला परिषद नूंह के सीईओ प्रदीप कुमार (एचसीएस) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल कल्याण समिति के चेयरमैन राजेश छौकर ने की। जबकि प्रतियोगिता जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री की देखरेख में आयोजित हुई। जिला परिषद नूंह के सीईओ प्रदीप कुमार चित्रकला प्रतियोगिता में भाग ले रहें बच्चों को संबोधित करते कहा कि बच्चों में प्रतिभा होती है, लेकिन इस प्रतिभा को उजागर करने के लिए बच्चों को मंच चाहिए ताकि उसके माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि आज कि इस प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने बड़ी ही सुंदर चित्रकला की है, जिसके लिए बच्चें व उनके अध्यापक बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि अगर अध्यापक बच्चों के साथ पूरी लग्न से मेहनत करते है तो उनके विद्यार्थी जीवन में अवश्य ही सफलता प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे में कोई न कोई कला की अवश्य होती है। अध्यापक को बच्चे की रुचि के अनुसार उसे उसी क्षेत्र में आगे लाने का प्रयास करना चाहिए ताकि बच्चे में छुपी प्रतिभा उजागर हो सके। उन्होंने इस मौके पर प्रतियोगिता में अव्वल रहे विद्यार्थीयों को सम्मानित भी किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने कहा कि इस प्रतियोगिता में रेड ग्रुप में कुमकुम राय मेवात मॉडल स्कूल नूंह प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ग्रीन गु्रप में प्रिया प्रथम, लतीका द्वितीय, रिहान खान तृतीय, आलोक कुमार चौथा, माही दहिया पांचवां स्थान प्राप्त किया। सफेद गु्रप में सरोज प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय, दीपांशु तृतीय, योगिता चौथा, सिमरण चौहान ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों ने जिलास्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया है, उन बच्चों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा और जो बच्चे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करेंगे उन्हें राष्टï्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में स्थान मिलेगा तथा जो बच्चे राष्ट्रïीय स्तर की प्रतियोगिता में विजेता रहेंगे उन्हें पारितोषिक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर एसजीएस मैमोरियल स्कूल संचालक जीएस मलिक सहित अन्य मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here