मानव रचना रेडियो की ओर से एशिया व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए नॉन स्टॉप लाइव शो होगा

0
390
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 27 जून, 2023 : मानव रचना परिसर स्थित रेडियो मानव रचना एफएम 107.8 की ओर से एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने के लिए सबसे लंबे लाइव रेडियो शो का आयोजन किया जाएगा। तकरीबन एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत 29 जून यानि गुरुवार को होगी। इस दौरान एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्राधिकृत अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

इस नॉन स्टॉप लाइव शो के दौरान संयुक्त राष्ट्र की ओर से निर्धारित सतत् विकास लक्ष्यों (एसडीजी)  पर चर्चा और जागरूकता के लिए सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान होने वाली चर्चा में सौ से ज्यादा विशेषज्ञ और अतिथि भाग लेगे, जिनमें जिला उपायुक्त भी शामिल रहेंगे। ये कार्यक्रम लगातार कई घंटों तक जारी रहेगा। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) का उद्देश्य सतत विकास के लिए वैश्विक स्तर तक काम करना है। इस कार्यक्रम के जरिए इन्हीं लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सामाजिक जागरूकता का काम किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here