पूर्व उप महापौर के घर से चोरों ने उड़ाया लाखों रुपये का माल

0
1172
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सेक्टर 15 स्थित नगर निगम के पूर्व उप महापौर के मकान को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। चोर उनके घर से तीन लाख रुपये और अन्य कीमती सामान चुरा कर फरार हो गए। सुबह पता चलने पर पीडि़त ने पुलिस को शिकायत दे दी। चोरों की हरकत उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी के मुताबिक नगर निगम में दो बार उप महापौर रह चुके बसंत विरमानी सेक्टर 15 में अपने परिवार के साथ रहते है। अन्य दिनों की तरह बीती रात भी वे खाना खाने के बाद नीचे बने में कमरे में परिवार के साथ सो गए। रात करीब 11 बजे उनका बेटा बाहर से लौट कर आया। वह ऊपर बने अपने कमरे में जाने की बजाए नीचे ही सो गया। सुबह करीब 11 बजे उनकी नौकरानी सफाई करने के ऊपर गई तो पता चला कि अलमारी खुली हुई है। चोर अलमारी से तीन लाख रुपये और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटैज खंगाल कर आरोपियों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here