Faridabad News : बल्लबगढ़ के अम्बेडकर चौक के पास लाइब्रेरी मार्केट में पिछले बारह दिनों से गंदगी ने डेरा डाले हुए है। यहाँ के दुकानदारों का कहना है कि पिछले बाहर दिनों से यह पर गंदगी बनी हुई है। ये गंदगी SDM आवास के पास पानी की पाइप लाइन के टूटने से हो रही है। टूटे पाइप लाइन से पानी निकलता है और सारा पानी बहते हुए मार्केट में आ जाता है जिसके बजे से गंदगी बानी हुई है पिछले बारह दिनों से ऐसे ही हालात है वही मार्केट के लोगों में बताया कि उन्होंने पिछले हप्ते ही इसकी शिकायत नगर निगम में की पर कोई नही आया। वही दुकानदारो की सबसे बड़ी परेशानी उनके दुकानों पर कस्टमर नही आने से बनी हुई है! दुकानदारो ने बताया कि ऐसे गंदगी बानी रही तो दुकानों पर कस्टमर कैसे आएंगे। बारह दिन बीत गए है पर निगम से कोई भी व्यक्ति उस पाइप लाइन को ठीक करने की नही आया। अगर टूटे हुवे पानी के पाइप लाइन को ठीक नही किया गया तो मार्केट में ऐसे ही गंदगी बानी रहेगी ओर मार्केट के दुकानदार किसी बडी बीमारी के शिकार भी हो सकते है।
गोपाल अरोड़ा का कहना है मेरी भी दुकान इसी मार्केट में है वह इस गन्दगी को पिछले बारह दिनों से देख रहे है पर कोई नही सुनता ! यह पर जो पानी फैला हुआ है वो SDM आवास के पास पानी की पाइप लाइन टूटी हुई है वाह से पानी निकलते हुवे मार्केट में आ जाता है और यहां आकर जमा हो जाता है।
महेंद्र का कहना है कि मेरी भी दुकान इसी मार्केट में है बारह दिन हो गये पर कोई भी निगम से देखने नही आया हम तो ऐसे ही गंदगी में अपनी दुकान खोलते है पर दुकान पर कोई कस्टमर गंदगी के बजे से आता ही नही है दुकान भी खोलने से कोई फायदा नही हो रहा
कृष्ण चंद शर्मा ने कहा मैं यहां से रोज सुबह पार्क जाता हूं और रोज इसी गंदगी से होकर जाना पड़ता है ये गंदगी SDM आवास के पास पानी की पाइप लाइन टूट जाने के बजे से है जो उसका पानी निकाल कर यहाँ आकर जमा हो जाता है जिसे हम जैसे लोगो को परेशानी होती है यहां पर गंदगी भी बोहोत हो गई है और जमा पानी भी बदबू मरता है