जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में इंडक्शन कार्यक्रम का तीसरा दिन

0
997
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 July 2019 : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा नये अंडरग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता और नेक्टर फैक्टर के संस्थापक और सीईओ श्री बेनी कीन्हा ने आज विद्यार्थियों से संवाद किया।

कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थी कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डाॅ. सोनिया बंसल की देखरेख में किया जा रहा है।

श्री कीन्हा ने विद्यार्थियों को जीवन को सफल बनाने के लिए उपयोगी टिप्स दिये तथा ऐसी महान हस्तियों का जीवन के प्रेरणादायी उदाहरण दिये, जिन्होंने बड़ी असफलताओं के बावजूद जीवन में उच्च मुकाम हासिल किया। कीन्हा ने मानसिक शक्ति और आत्म विश्वास के महत्व पर बल देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अद्वितीय है और उसकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि वह अपने सपनों को हासिल करने के लिए कैसे प्रयत्न करता है।

उन्होंने आगे बताया कि जीवन में सफल बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा से ज्यादा एकजुटता की आवश्यकता होती है। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ खुलकर संवाद किया। सत्र का संचालन प्रबंधन अध्ययन विभाग में सहायक प्रोफेसर डाॅ. सपना तनेजा ने किया। इससे पूर्व, व्यवहारिक जीवन में नैतिक मूल्यों पर ममता बंसल द्वारा व्याख्यान दिया गया, जिसमें उन्होंने विद्यार्थी जीवन में नैतिक मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला।

बिट्स मिसरा के नोएडा कैंपस में एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. सुपर्णा दत्ता ने विद्यार्थियों को व्यवहारिक संवाद के बारे में बताया।

मीडिया प्रोफेशनल श्री दिनेश कुमार ने मीडिया को विकास का माध्यम बताते हुए कहा कि विकास कार्यों में जनभागीदारी को बढ़ाकर मीडिया देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ संवाद भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here