Faridabad News, 30 Sep 2018 : चीनी व्यापारी मोहित गोयल की पुलिस द्वारा की गई बर्बरतापूर्वक पिटाई के मामले को लेकर रविवार को पूर्व सांसद एवं उत्तर प्रदेश से भाजपा विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने सर्वाेदय अस्पताल पहुंचकर पीड़ित व्यापारी का कुशलक्षेम पूछा और इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की।
उन्होंने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि बिना मामला दर्ज किए किसी निर्दाेष व्यक्ति को उठा ले जाना और उसे थर्ड डिग्री देना किसी भी तरह न्यायसंगत नहीं है और दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय उसे एक थाने से दूसरे थाने भेज देना कोई सजा नहीं है। सरकार की छवि को धूमिल करने वाले ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए वह जल्द ही कल प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलेंगे और इस पुलिस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि वैसे तो मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह मामला क्षेत्रीय विधायक पं. मूलचंद शर्मा द्वारा लाया जा चुका है, मुख्यमंत्री इस मामले को गंभीरता से ले रहे है।
भड़ाना ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र उनका परिवार है और इस क्षेत्र के लोगों के साथ किसी भी अनहोनी होने पर उन्हें बहुत दुख पहुंचता है। इसलिए वह आज यहां व्यापारियों का दुख बांटने आए। उन्होंने कभी गलत बात स्वीकार नहीं की और न ही गलत का समर्थन किया। इस मामले में उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।