तीसरे जीडीप्रो जूनियर की हुई शुरुआत, क्वाटर फाइनल हुए सम्पन्न

0
1004
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के द्वारा हर साल आयोजित किए जाने वाले जीडी प्रो जूनियर के तीसरे सीजन की शुरुआत कर दी गई है। चार्मवुड स्थित मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल (एमआरआईएस) में फरीदाबाद रीजन के क्वाटर फाइनल सम्पन्न हुए। जीडीप्रो जूनियर की शुरुआत प्राक्षेपिक रूप में हुई। क्वालटर फाइनल में देश के जाने माने शिक्षण संस्थानों से करीब 450 प्रतिभागी हिस्सा लेने पहुंचे। इसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल फरीदाबाद व ग्रेटर फरीदाबाद, आइशर स्कूल, टैगोर अकैडमी आदि कई अन्य जाने माने स्कूल शामिल रहे। इसमें 50 ग्रुप डिस्कशन में सेंकड़ों स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इसमें से 63 प्रतिभागियों को सेमिफाइनल का रास्ता मिला।

एमआरईआई हर साल जीडीप्रो जूनियर का आयोजन करता हैं। इसके तहत स्टूडेंट्स को अलग-अलग मुद्दों पर वाद विवाद कर अपने विचारों को रखने का मौका दिया जाता है। इसके माध्यम से जहां स्टूडेंट्स अपने विचार रख सकते हैं, वहीं दूसरी ओर अन्य के विचारों से नई विचारधाराओं के रू-ब-रू हो सकते हैं।

फरीदाबाद रीजन के साथ जीडी प्रो जूनियर की शुरुआत की गई है। अब अलग-अलग रीजन में क्वाटर फाइनल का आयोजन किया जाएगा, फिर सेमिफाइनल व नैशनल ग्रेंड फिनाले के बाद नवंबर में जीडी प्रो जूनियर विजेता का पता चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here