Faridabad News, 16 Nov 2018 : फरीदाबाद के सैक्टर 21ए स्थित, हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में पिछले वर्षो की तरह इस बार भी, पच्चीस से अधिक सोसायटी के लगभग चार सौ खिलाड़ी फुटबाल, साइकिलिंग, बैडमिंटन, तथा टेबल टेनिस और लॉन टेनिस के ओपन टूर्नामैंटों में हिस्सा लेंगे। सायकिलिंग में तो इस 12$ की हॉफ मैराथन देखने को मिल सकती है। हर साल की तरह इस बार भी फुटबाल मैचों मंे बड़ा उलटफेर हो सकता है क्योंकि पिछली टीमें इस बार नई तैयारी और जोश के साथ उतर रही हैं। बैडमिंटन में इस बार भी 10-12 कैटेगरी में लोग दूरदराज से आकर भाग ले रहे हैं। ज्ञात हो इस अंतर सोसायटी टूर्नामैंट में हॉमर्टन ग्रामर में चलने वाली बास्केटबाल, फुटबाल, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस और बैडमिंटन एकेडमी के खिलाड़ी भी जोर-शोर से भाग लेते हैं। इस बार एथलेटिक्स में छोटे बच्चों को विशेष रूप से रिले रेस, हर्डल रेस और अम्ब्रेला रेस में भाग लेते देखना एक सुखद अनुभव होगा। सभी प्रतियोगिता के समापन दिवस पर 25 नवम्बर को पुरस्कार वितरवण किया जायेगा जिसमें व्यक्तिगत पुरस्कारों में प्रमाण पत्र और ट्राफियां प्रदान की जायेंगी और सर्वाधिक पुरस्कार जीतने वाली सोसायटी को संभवतः रनिंग ट्रॉफी तथा फुटबाल में शील्ड प्रदान की जा सकती है। सभी क्रीडा प्रतियोगिता का दिनांक 17 नम्बर को हार्दिक स्वागत होगा, और समापन समारोह शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 25 नवम्बर को सम्पन्न होगा।