धोखेबाज चीन को सबक सिखाने का सही समय है : सुबोध महाशय

0
1038
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 June 2020 : बडखल विधानसभा-87 के भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंत्री सचिव सुबोध महाशय ने कहा कि दोस्ती के नाम पर हमेशा भारत की पीठ पर छुरा घोपनें वाले धोखेबाज चीन को सबक सिखाने का अब असली समय आ गया है। उन्होनें कहा कि बीते सोमवार की रात गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के साथ जो कुछ हुआ वो चीनी सरकार की सोची समझी चाल थी जिसे भारतीय सैनिकों ने अपनी शहादत देकर ना केवल विफल किया ब्लकि चीन को भी काफी नुक्सान पहुंचाया। सुबोध महाशय ने कहा कि भारत हमेशा से ही शांतिप्रिय देश रहा है और यदि कोई देश भारत की अंखडता और सप्रुभवता पर हमला करता है तो उसका भी नामोनिशान मिट जाएगा क्योकि इस समय देश की बागडौर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में है जो हमेशा कहते है कि हम किसी को छेड़ते नहीं है अगर कोई हमे छेड़ता है तो हम उसे छोड़ते नहीं है। सुबोध महाशय ने प्रत्येक देशवासी को आह्रवान किया कि चीन के सामान का बहिष्कार करें क्योकि वो हमारे देश से ही पैसे कमाकर उस पैसे से हमें ही आघात पहुंचाने पर लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here