यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य जीवन-यापन में सहायक : महेश गिरी

0
1178
Spread the love
Spread the love
New Delhi News : भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व सांसद महेश गिरी द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में सिलसिलेवार राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत जांच शिविरों का आयोजन कर रहे है। इसी कड़ी में आज मंडावली फजलपुर रेलवे क्रासिंग के पास स्थित नगर निगम सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन हुआ। सोमवार को शिविर का आयोजन नगर निगम सामुदायिक भवन बलदेव पार्क में किया जाएगा। आज के जांच शिविर में आस पास के करीब 700 वरिष्ठ नागरिकों में अपनी यंत्र हेतु जांच कराई।
सांसद ने बताया कि इस योजना में वरिष्ठ नागरिक को एक से अधिक परेशानी अथवा रोग हो, तो प्रत्येक अक्षमता के लिए अलग अलग यन्त्र दिए जायेंगे। वरिष्ठ नागरिकों को सहायता प्रदान करने वाले सहायक उपकरण, जैसे चलने वाली लाठी, कोहनी बैसाखी, वॉकर, बैसाखीदार, ट्राइपोड, क्वाडपोड्स, श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, कृत्रिम डेन्टर्स और चश्में प्रदान किए जाएंगे। एलिमकों द्वारा सभी आवंटित यंत्रों का एक वर्ष तक मुफ्त रखरखाव किया जाएगा।
सन 2011 के सर्वेक्षण के अनुसार भारत में कुल 10.38 करोड़ वरिष्ठ नागरिक मौजूद हैं। इनमें लगभग 5.2 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों को आयु के साथ होने वाली शारीरिक समस्याएं हैं। इस योजना के तहत इन सभी जरूरतमंदों को ध्यान में रखते हुए, इन आंकड़ों को पूरा करने की कोशिश की जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक, वर्ष 2026 तक उम्रदराज लोगों की आबादी बढ़कर और अधिक होगी। ऐसी स्थिति में यह योजना इनके लिए अत्यधिक मददगार सिद्ध होगी।
आज जांच शिविर कार्यक्रम में शाहदरा जिला अध्यक्ष राम किशोर शर्मा, निगम पार्षद गोविन्द अग्रवाल, नीतु त्रिपाठी, शशी चांदना व सुशील उपाध्याय, मुनेश चैहान, सोनू महेन्दर, चै0 करम सिंह, पवन शर्मा आदि तथा अन्य स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओ व स्थानीय आर.डब्लू.ए. पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here