Faridabad News, 16 Jan 2020 : भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम फरीदाबाद द्वारा आर डब्ल्यू ए, होटलों, अस्पतालों, मार्कीट एसोसिएशन व स्कूलों के लिए स्वच्छता रैकिंग एवं नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था। स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस प्रतियोगिता के अंतर्गत आने वाले विजेताओं को ठाकुर लाल शर्मा, मुख्य अभियन्ता-2 नगर निगम फरीदाबाद द्वारा स्वच्छ आर डब्ल्यू ए, स्वच्छ होटल, स्वच्छ अस्पताल, स्वच्छ मार्कीट एसोसिएशन, स्वच्छ स्कूल को बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नगर निगम के सफाई कर्मचारियों एवं मैसर्स इको ग्रीन के सफाई कर्मचारियों को प्लास्टिक मुक्त अभियान में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। सफाई कर्मचारियों व मैसर्स इको ग्रीन के सफाई कर्मचारियों ने लोगों की दिनचर्या में प्लास्टिक के इस्तेमाल को बन्द करने बारे जागरूकता कार्यक्रम चलाया हुआ है।