सेहत का ख्याल रखने वाले जीवन में आगे अवश्य बढ़ते हैं : लखन सिंगला

0
2303
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 Oct 2018 : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार ङ्क्षसगला ने आज सेक्टर 17 हुडा मार्केट में पपाया फिटनेस स्टूडियो का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सिंगला ने कहा कि सेहत का ख्याल रखने वाले जीवन में अवश्य ही आगे बढ़ते हैं। उन्होंने फिटनेस के लिए जिम करने वालों को प्रेरित भी किया।

श्री सिंगला ने कहा कि सेक्टर 17 हुडा मार्केट में पपाया फिटनेस स्टूडियो खुलने से फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बड़ा लाभ पहुंचेगा। उन्होंने फिटनेस के दीवानों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढऩे के लिए स्वस्थ तन और मन दोनों की जरूरत होती है और एक स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास हो सकता है। उन्होंने सभी से अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए कहा। इस अवसर पर बॉडी बिल्डिंग करने वालों ने अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन किया एवं श्री सिंगला ने भी जिम की मशीनों पर हाथ आजमाए। श्री सिंगला को बताया गया कि यहां पर आधुनिक मशीनों को लगाया गया है वहीं प्रशिक्षक भी अनुभवी लगाए गए हैं।

इस अवसर पर जिम के मालिक संदीप अधाना ने बताया कि काफी समय से लोगों के बीच सर्वे आदि के जरिए जानकारी लेकर ही यह जिम खोला गया है। ऐसे जिम की यहां बहुत जरूरत थी। इस अवसर पर मोनू खानपुरिया, मिस्टर इंडिया ओवरऑल नरेंद्र लोहिया, सचिन त्यागी, दीपक ठाकुर, लव शर्मा, पुशवंत सिंह, पवन भाटी, नरेंद्र ठाकुर, नितिन सिंगला, संदीप वर्मा, सतीश कुमार ठाकुर, कपूर चंद आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here