श्री सिद्धदाता आश्रम में गुरु पूर्णिमा उत्सव के अवसर पर पहुंचे हजारों भक्तगण

0
1791
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 July 2019 : सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम में आज श्री गुरु पूर्णिमा उत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया| इस अवसर पर अधिपति श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने कहा कि शिष्य को गुरु पर विश्वास रखते हुए जीवन को जीना चाहिए, इससे जीवन सरल हो जाता है|

एक शिष्य के जीवन में गुरु पूर्णिमा का बड़ा विशेष महत्त्व होता है| इस दिन शिष्य कुछ गुरु से मांगता नहीं है बल्कि अपनी कृतज्ञता का प्रकटन करता है| लेकिन शिष्य को गुरु के सामने कुछ छुपाना नहीं चाहिए बल्कि गुरु को अपने खोट बता देने चाहिए| गुरु उन खोट को ख़तम कर देगा| यह बात आश्रम के अधिपति जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने प्रवचन करते हुए कही| उन्होंने भक्तों से कहा कि गुरु पर जो विश्वास रखता है उसके जीवन में संकट मिटते रहते हैं| गुरु के पास भगवान की कृपा से ऐसी युक्ति होती है कि शिष्य का जीवन अमोल होने लगता है| स्वामी जी ने कहा कि गुरु धारण करने के बाद संशय विष के समान है| आपको गुरु इस भाव सागर से पार अवश्य ही लगाएंगे लेकिन आपके भाव के अनुसार ही आपको प्राप्त होगा|

यहाँ पर देश विदेश से आये हजारों भक्तों ने गुरु के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की| अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, भजन माधुरियों के बीच भक्तों ने गुरु के आगमन पर जयघोष किया| इससे पहले स्वामी जी ने वैकुंठवासी गुरु महाराज जी की समाधी एवं मंदिर में पूजा अर्चना की| यहाँ दर्जनों की संख्या में छबीलों पर भक्तों के लिए अनेक प्रकार के प्रसाद वितरित किये गए|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here