February 19, 2025

श्री सिद्धदाता आश्रम के अधिपति स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य की मां अशर्फी देवी की प्रार्थना सभा में जुटे हजारों लोग

0
852
Spread the love

Faridabad News, 10 Aug 2019 : श्री सिद्धदाता आश्रम के अधिपति श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी की मां अशर्फी देवी की प्रार्थना सभा में हजारों लोग जुटे| इनमें गुरु परिवार, गुरु भक्त और गणमान्य व्यक्ति भी शामिल रहे|

इस अवसर पर अपने संबोधन में गणमान्य व्यक्तियों ने कहा कि मां शब्द आते ही व्यक्ति के जीवन में बदलाव आने लगता है| मां जिसको जन्म देती है उसे पाल पोस कर इस काबिल बनाती है कि वह जीवन में पीछे मुड़कर न देखें| इस विचार से स्वर्गीय अशर्फी देवी जी ने अच्छा कार्य किया| श्री सिद्धदाता आश्रम संचालन समिति की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष केडी शर्मा ने कहा कि मां अशर्फी देवी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई हैं| सभी अपने अपने घर परिवारों में खुशहाल और शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे हैं| उन्होंने कहा कि सिद्धदाता आश्रम श्री गुरु महाराज का बनाया हुआ जीवंत दिव्य धाम है, जहां पर आने वालों को माता पिता की ममता का भी अनुभव होता रहेगा|

इस अवसर पर हजारों की संख्या में पहुंचे भगवत भक्तों, सतशिष्य परिवारों, गुरु परिवार के सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पांजलि देकर अपनी श्रद्धा प्रकट की| इस अवसर पर दिल्ली से आए सागर बंधुओं ने भजनांजली प्रस्तुत कर भाव प्रकट किए| इस अवसर पर महंत कैलाश नाथ हठयोगी, गुरु महाराज के गांव से आये राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री रामस्वरूप मीणा, हरियाणा के पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, विधायक ललित नागर, पूर्व विधायकआनंद कौशिक, पूर्व पार्षद नरेश गुसाईं, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के जिला फरीदाबाद अध्यक्ष गोपाल शर्मा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव बलजीत कौशिक, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य राघव मीणा, पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा के पुत्र मुनेश शर्मा, एडवोकेट विकास वर्मा, प्रोफेसर एमपी सिंह, भाजपा नेता राजेश नागर, अनिल प्रताप सिंह आदि ने श्रद्धांजलि प्रकट की| हरियाणा के केबिनेट मंत्री विपुल गोयल एवं अनेक संस्थाओं ने पत्र द्वारा भी श्रद्धांजलि प्रकट की|

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *