Faridabad News, 16 Feb 2019 : कश्मीर के पुलवामा में कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम (श्री सिद्धदाता आश्रम) में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों के बीच दिव्यधाम के अधिष्ठाता जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने सरकार से आतंकियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
दिव्यधाम के सत्संग भवन में शहीदों की शहादत को याद करने एवं उनकी आत्माओं की शांति के लिए सभा आयोजित हुई। जहां अधिष्ठाता जगदगुरु स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने दीप प्रज्जवलित किया और परमपिता परमात्मा से शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि एक सैनिक अपना कार्य जान की बाजी भी लगाकर पूरा करता है, तभी एक देश और उसमें रहने वाले देशवासी सुरक्षित हो पाते हैं। लेकिन जब एक सैनिक शहीद होता है तो वह एक परिवार की नहीं बल्कि पूरे देश की हानि होती है। स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी ने कहा कि जब देश में ही सेना पर हमले होने लगें तो कहीं न कहीं सिस्टम में खामी उजागर होती है। इस खामी को दूर करने में भारत सरकार को हर संभव और कड़े कदम उठाने होंगे, तभी देश की संप्रभुता की रक्षा हो सकेगी। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश एक जुबान में बोल रहा है कि अब आतंकवाद बर्दाश्त नहीं है। जो भी करना है वो कार्रवाई करो लेकिन आतंकवाद हमें नहीं चाहिए।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने भी शहीद सैनिकों के श्रद्धासुमन अर्पित किए।