February 22, 2025

ढाई साल की बच्ची की हत्या करने की धमकी देकर पैसे मांगने वाले एक आरोपी को दबोचा

0
563
Spread the love

Faridabad News, 03 July 2019 : पुलिस आयुक्त श्रीमान संजय कुमार के दिशा निर्देश तथा डीसीपी क्राईम राजेश कुमार व एसीपी क्राईम अनिल के नेतृृत्व में कार्य करते हुए क्राईम ब्रांच बदरपुर बार्डर प्रभारी ब्रहम प्रकाश व उनकी टीम ने अपने विशेष सूत्रों से मिली सूचना के माध्यम से शिकायतकर्ता हिमांशु कादयान पुत्र रणबीर सिंह निवासी एनआईटी फरीदाबाद की ढाई साल की बच्ची की हत्या करने की धमकी देकर उससे 20 हजार रुपये की मांग करने वाले शातिर बदमाश को गिरफतार करने में सफलता हासिल की।

आरोपीः- बाबू उर्फ कैफ पुत्र मौ0 शाहिद निवासी आदर्श कालोनी एनएच-4 एनआईटी।

आरोपी महिला सैलून में कार्य करता हैं। बच्ची उसी के एरिया में पडने वाले प्ले स्कूल में पढने जाती है जिससे की आरोपी को बच्ची के बारे में पुरी जानकारी थी। अपने शौक पुरे करने के लिए बच्ची के माता-पिता से उनकी ढाई साल की बच्ची का मारने की धमकी दी और 20 हजार रुपये की फिरौती मांगी थी।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट पेश कर जेल भेजा गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *