मानव रचना डेंटल कॉलेज में तीन दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन

0
945
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 Jan 2021 : मानव रचना डेंटल कॉलेज में आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सफाई और सहायक कर्मचारियों, अध्यापिकों और विद्यार्थियों को कोविड वैक्शीन के पहले डोज लगाए गए क्योंकि वो डेंटल ओपीडी में आने वाले डेंटल रोगियों के साथ संपर्क में आते है।

मानव रचना डेंटल कॉलेज में टीकाकरण के आयोजन का शुभारंभ डॉ. संजय श्रीवास्तव, (एमडी, MREI) और (वीसी MRIIRS) ने किया। श्री आर.के.अरोड़ा, रजिस्ट्रार, MRIIRS और मानव रचना डेंटल कॉलेज के अन्य वरिष्ठ भी आयोजन में शामिल हुए।

वैक्शीन का पहला शॉट सहायक कर्मचारियों को दिया गया। डॉ. हरजिंदर(एसएमओ) हरियाणा, डॉ. अभिषेक पाराशर और डॉ. मोहम्मद ताहिर चिकित्सा अधिकारी, डॉ. अरुणदीप सिंह, प्रिंसिपल, मानव रचना डेंटल कॉलेज, डॉ. आशिम अग्रवाल(वाइस प्रिंसिपल), मानव रचना डेंटल कॉलेज के टीकाकरण अभियान में मौजूद थे।

टीकाकरण प्राप्त करने के बाद, डॉ. अरुणदीप ने लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया और कहा की ‘हमें कोविड इंन्जेक्शन से नहीं डरना है, हमें कोरोना से डरना है’।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here