जे सी बोस विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव संपन्न

0
657
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद – 31 दिसंबर। जे सी बोस विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में कई प्रकार की प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। महोत्सव का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ हुआ। डीन एवं विद्यार्थी कल्याण विभाग तथा संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में हवन – यज्ञ, चित्रांकन प्रतियोगिता के उपरांत मैराथन – रन फॉर गीता महोत्सव, सत्संग एवं संवाद जैसी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया।

प्रथम दिन – विश्वविद्यालय परिसर में कलाम चौक पर आयोजित हवन यज्ञ में कुलपति श्री राज नेहरू, कुलसचिव डॉ सुनील कुमार गर्ग एवं डीन एवं चेयरमैन, फैकल्टी और विद्यार्थियों ने आहुति डालकर महोत्सव का आरम्भ किया।उसके उपरांत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ऑनलाइन एवं ऑफलाइन 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों द्वारा कागज पर उकेरे गए रंग बिरंगे चित्रों की कुलपति ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

दूसरे दिन – डीन एवं विद्यार्थी कल्याण विभाग तथा संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मैराथन – रन फॉर गीता महोत्सव को कुलपति श्री राज नेहरू और कुलसचिव डॉ सुनील कुमार गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यशाला में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य एवं मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहे।
तीसरे दिन- चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में इस्कॉन मंदिर के अरविंद दक्ष माधव प्रभु एवं क्रिस्टोफर शनों और कुलसचिव डॉ सुनील कुमार गर्ग ने विजेताओं को सम्मानित किया। शकुंतलम हॉल में आयोजित सत्संग में विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
उसके उपरांत इस्कॉन मंदिर के पुरोहितों ने भगवन श्री कृष्ण के संवाद एवं श्लोक और भागवत गीता ग्रंथ की महत्ता के विषय में विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक बताया। अरविंद दक्ष माधव प्रभु एवं क्रिस्टोफर शनों ने अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में अपना संबोधन दिया। अंत: इस्कॉन मंदिर के पुरोहितों ने भगवान श्री कृष्ण के भजनों के साथ अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का समापन समारोह संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here