फरीदाबाद, 22 मार्च 2023 I श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय कन्या महाविद्यालय, बल्लभगढ़ में, रोड “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” अभियान के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य श्री राजपाल सिंह द्वारा किया गया I प्राचार्य ने इस अवसर पर, श्री बलजीत, रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन, नेशनल सर्व मास्टर ट्रेनिंग, रेडक्रॉस/रोड सेफ्टी, श्रीमती मीनू कौशल का स्वागत किया एवं सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया तथा सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित किया I
इस कार्यक्रम का आयोजन रोड सेफ्टी नोडल ऑफिसर डॉ. सौरभ त्रिपाठी, डॉ भावना कौशिक एवं सुश्री शिवानी यादव ने रोड सेफ्टी क्लब के तत्वाधान में किया I कार्यशाला के पहले और दूसरे सत्र में श्री बलजीत, रोड साफ्टी ओमनी फाउंडेशन ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित प्रतीक और सरकार द्वारा समय समय पर सुरक्षा नियम में किये गये बदलाव के सन्दर्भ में जागरूक किया तीसरे और चौथे सत्र में श्रीमती मीनू कौशल, दुर्घटना उपरांत उपचार की प्रक्रिया एवं उठाये जाने वाले कदमो के बारे में छात्राओं ओ जागरूक किया | इसी क्रम में विशेष व्याख्यान के तौर पर सड़क सुरक्षा और नवीन तकनीक के सन्दर्भ में इस अवसर पर डॉ सपना नागपाल, डॉ सपना सचदेवा, श्रीमती रमनप्रीत, डॉ ऋचा, सुश्री शिवानी यादव, श्री चन्द्रशेखर, डॉ भावना, श्री प्रेमराज तथा अन्य नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहे |