दो दिवसीय मिनी बॉस्केट बॉल तथा वालीबॉल मैच श्रृंखला का हुआ रोमांचक एवं भव्य समापन

0
1941
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 07 Dec 2018 : ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशलन स्कूल में दिनांक 06.12.2018 को प्रारंभ हुई जिलास्तरीय मिनी बॉस्केट बॉल तथा वालीबॉल की दो दिवसीय श्रृंखला का आज भव्य समापन अत्यंत जोशवर्धक रहा। यह दो दिवसीय मैच श्रृंखला विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋचा पुरी के नेतृत्व में हुई। आज समापन दिवस में खिलाडि़यों में विशेष उत्साह नज़र आ रहा था। हर खिलाड़ी अपने आप को यौद्धा समझ रहा था तथा अपनी टीम को जिताने की भरसक कोशिश में लगा था। यह खेल प्रतियोगिता अब युद्ध का मैदान बन चुकी थी तथा हर खिलाड़ी अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुँचाने के प्रयास कर रहा था।
आज के इस समापन दिवस में खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाने के लिए फरीदाबाद के  जिला खेल अधिकारी ; श्रीमती मेरी मसीह विशेष अतिथि के रूप में पधारे। विद्यालय की प्रबंधक समिति, प्रधानाचार्या ऋचा पुरी, उप.प्रधानाचार्या श्रीमती गुरजीत संधु तथा विलक्षण प्रतिभा से सम्पन्न हार्दिक सोरायण द्वारा मुख्य अतिथि का विशेष सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य से सभी खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाया। रंगा.रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी सभासदों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। माननीय अतिथि ने समस्त खेल आयोजन की भूरि.भूरि प्रशंसा की। इस दो दिवसीय मैच श्रृंखला के परिणाम इस प्रकार रहे। लड़कियों की श्रेणी में मिनी बॉस्केट बॉल श्रृंखला में सैमी फाइनल मुकाबले में सेंट एंथनी, आइशर स्कूल, डी.ए.वी पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ तथा ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल के मध्य में हुए। इस श्रेणी में प्रथम स्थान पर आइशर स्कूल, द्वितीय स्थान पर डी.ए.वी बल्लभगढ़ और तीसरे स्थान पर ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल रहा। लड़कों की श्रेणी में सेंट एंथनी, डी.ए.वी बल्लभगढ़, अरावली इंटरनेशनल तथा ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल सैमी फाइनल में खेले। इस श्रृंखला में प्रथम स्थान पर सेंट एंथनी स्कूल, द्वितीय स्थान पर ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल तथा तृतीय स्थान पर अरावली इंटरनेशनल स्कूल रहा।
वालीबॉल श्रृंखला में एवीएन सीनियर सेकेण्डरी, श्रीराम मॉडल स्कूल, सतयुग दर्शन विद्यालय तथा ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल सेमी फाइनल मैच खेले तथा सत्युग दर्शन विद्यालय और ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल विजयी होकर फाइनल तक पहुँचे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सतयुग दर्शन विद्यालय, द्वितीय स्थान पर ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल तथा तृतीय स्थान पर एवीएन स्कूल रहा।
विजेता टीमों के खिलाडि़यों को पुरस्कार वितरित किये गए। विद्यालय की कर्मठ प्रधानाचार्या ऋचा पुरी जी ने समस्त विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि खेल में हार जीत केवल दो पक्ष हैं और हारने वाले को हिम्मत न हार कर आगामी द्वदंवो के लिए स्वयं को तैयार करना चाहिए तथा इस मैदान से जीवन में आने वाली चुनौतियों को झेलना सीखना चाहिए क्योंकि जो हार से सीखता है वहीं असली खिलाड़ी है। प्रधानाचार्या ऋचा पुरी ने आमंत्रित मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षा श्रीमती समिता रजा द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here