Faridabad News, 12 Aug 2019 : फिल्में समाज में जीने वाले व्यक्ति के चरित्र का निर्माण करती है फिल्मों के द्वारा हीे लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में हो रही गतिविधियों के बारे में पता चलता है इससे हम हर क्षेत्र के रिति रिवाज व पर पराओं के बारे में विस्तार से जान सकते हैं हम फिल्मों के द्वारा पूरे विश्व को एक माला में पिरों सकतें हैं। यह वक्तव्य मार्डन डीपीएस स्कूल के चैयरमेन देवेन्द्र गिरधर व उनकी पत्नी सविता गिरधर ने जस्ट टेक इट ईजी, के प्रिमियर शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहे । श्री गिरधर ने कहा कि आज निर्देशक व निर्माता कम समय में दर्शर्कों को अच्छी शिक्षाप्रद फिल्में परोसने का कार्य बाखूबी से कर रहे है वो शॉट फिल्मों के माध्यम से देश व समाज हित मुद्दे उठा कर जनता को एक नई दिशा दिखा रहे है। जस्ट टेक इट ईजी के निर्देशक ज्योति प्रकाश ने कहा कि कलाकारों की मेहनत और कहानी कारों की कहानी से फिल्म की जो पृष्ट भूमि बनती है वो समाज के किसी न किसी व्यक्ति के जीवन से जुड़ी होती है। श्री प्रकाश ने कहा कि आज लोगों के पास 3-3 घंटे की फिल्में देखने का समय नहीं है आज का युग शॉट फिल्मों का है इसलिए फिल्म इण्डस्ट्रीज के निर्देशक व निर्माता अब शॉट फिल्मों के जरिए अपनी बात कहते हुए समाज को नई दिशा व रोशनी की ओर ले जा रहें है। इस मौके पर उक्त फिल्म में कार्य करने वाले सभी कलाकारों को फूल बुके व प्रमाण पत्र देकर स मानित किया गया। इस दौरान मानव रचना के चैयरमेन कथूरिया साहब, मैट्रो अस्पताल के चैयरमेन डा. राकेश बंसल व सैंट्रल थाना एसीपी महेन्द्र वर्मा ने भी फिल्म की जमकर तारिफ की। इस अवसर पर मुकेश गंभीर, मदन लाल आजाद, चंदन मेहता,दिनेश सहगल, पाली टिक्का,चंद्र समीता,सुनील देव ान्ना ,कैमरा मैेन मनोरंजन जैना, मौजूद रहे।