February 22, 2025

तिगांव थाना पुलिस ने वाहन चोर को नाके पर दबोचा, आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

0
107
Spread the love

फरीदाबाद : तिगांव थाना प्रबंधक सतपाल की टीम नाका लगाकर वाहन चेकिंग कर रही थी। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी मल्लू खान को नाके पर काबू किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना तिगांव में धर्मवीर निवासी तिगांव ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दी थी। जिस पर चोरी का मामला दर्ज कर मोटरसाइकिल की तलाश की जा रही थी। बदरोला रोड तिगांव पर कानून व्यवस्था व संदिग्ध की धरपकड़ के संबंध में नाका लगाया हुआ था।

नाके पर सहायक उपनिरीक्षक सुखविंदर टीम के साथ मोजूद था। नाके की तरफ एक व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर आता दिखाई दिया। मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट मुड़ी हुई थी। चेकिंग करने के लिए रोका तो तो आरोपी मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने लगा। जो पुलिस टीम ने आरोपी को मौके पर ही काबू कर लिया। आरोपी से नाम पता पूछने पर पता चला कि आरोपी उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर के गांव मिलोनी मिर्जापुर का रहने वाला है। आरोपी ने मोटरसाइकिल को आधाना पट्टी तिगांव एक घर के बाहर से चोरी किया था। आरोपी को चोरी के मुकदमे में गिरफ्तार कर पेश अदालत किया । आरोपी को नीमका जेल मैं बंद करा दिया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *