टीका डागर वरिष्ठ उपप्रधान ने बार एसोसिएशन फरीदाबाद को निजी कोष से एक लाख रूपये दिये

0
1317
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद के नव नियुक्त वरिष्ठ उपप्रधान टीका डागर ने लायर्स चैम्बर्स बिल्डिंग में वकील भाईयों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था हेतु व आर.ओ. सिस्टम के लिए अपने निजी कोष से एक लाख रूपये प्रधान बॉबी रावत को भेंट किये। इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान टीका डागर ने कहा मेरे वकील भाईयों ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे मैं जिम्मेदारी से निभाऊंगा और वकीलों की हर समस्या का समाधान करने के साथ-साथ उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। लायर्स चैम्बर्स बिल्डिंग में पानी की समस्या सबसे बड़ी समस्या थी जिसे मैंने महसूस किया इसलिए प्राथमिक तौर पर इसका समाधान किया। वहीं इस मौके पर उपस्थित बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा के पूर्व कॉप्टिड मैम्बर व जिला कांग्रेस कमेटी लीगल सैल के चेयरमैन अनुज शर्मा ने कहा कि पानी की समस्या का मुद्दा बार चुनाव में मुख्य मुद्दा था, भाई टीका डागर ने पद संभालते ही अपने निजी फण्ड से एक लाख रूपये देकर इस समस्या का समाधान करके युवाओं का दिल जीतने के साथ-साथ बहुत सराहनीय कार्य किया है, इनके इस कार्य को देख कर मैं यह कहना चाहूँगा कि टीका डागर के इस कदम को देखते हुए प्रधान व सैकेट्री को भी अपने कदम आगे बढाने चाहिए और वकील भाईयों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। इस मौके पर प्रधान बॉबी रावत, सैकेट्री जोगेन्द्र नरवत, संयुक्त सचिव कुलदीप चंदीला, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश वर्मा, महेन्द्र गर्ग, अमित शर्मा, सर्वेश कौशिक, मौहम्मद शाहनवाज, संजय गौड़ मुख्य रूप से मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here