Faridabad News, 25 Jan 2020 : 71वें गणतंत्र दिवस को लेकर टाइम इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड (टाटा हिताची) में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान निर्देशक आर.के. चिलाना और विशाल परनामी ने ध्वजारोहण करके सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान राष्ट्रगान का गायन किया गया, जिसमें सभी टीम के सदस्यों से उत्साहपूर्वक भाग लिया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए आर.के. चिलाना ने कहा कि आजादी रुपी धरोहर की रक्षा का हम सभी को संकल्प लेना चाहिए, उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों व स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति दी, इसलिए आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है, हमें अपने देश व प्रदेश की रक्षा व सुख-समृद्धि के लिए कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह हमारे समाज और सभी नागरिकों के बीच स्वतंत्रता और समानता के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का एक अवसर है। इस खास दिन पर, टाइम फैमिली मेम्बर्स श्री शेलेन्द्र सिंह, करुणा सागर, सोहन लाल कालरा, अनिल कुमार, प्रकाश, सुमित कुमार के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। सभी कर्मचारियों ने टीम के साथ कंपनी और आंचल गांधी (प्रबंधक-एचआर एंड एडमिन) के प्रति अपने विचार और कृतज्ञता व्यक्त की और पूरी तरह से ‘आई लव माइ इंडिया’ गीत गाया। इस अवसर पर प्रणव चोपड़ा (हेड प्रोडक्ट सपोर्ट), हिमांशु अग्रवाल (अकाउंट्स मैनेजर), बलराम घिमरी, अक्षित शर्मा, सनी ग्रोवर, राकेश भाटी, राहुल पांडे, नवीन कुमार, निर्मल सरकार, आशुतोष, राम नारायण मिश्रा, हीना, संगीता, राजविंदर, सयानी, सोनिया, नितिका आदि कर्मचारियों ने भाग लिया। इस मौके पर टाटा हिताची से आए हरिंदर सिंह, सुधाकर राव ने भी सभी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के समापन पर लड्डू व जलपान का प्रबंध किया गया।